बरसात न होणे की वजह से फसल का हुआ नुकसान, सुखाग्रस्त घोशीत करने की मांग दिया जाय उचित मुआवजा |
महाराष्ट्र समेत कही राज्यो में बारीश नही हो रही, कुआँ, बोरवेल सुख चुके हैं । किसानो की फसल भी सुख रही है, किसानों कि आस है कि सरकार उनकी मदद करे, कई जिल्हों में किसानों ने मांग अर्जी भी दि है, लेकिन अभी तक सरकार का काई निर्णय नही आया । फसल की फलिया पुरी फसल ही सुख चुकी है। इस समय फसल को पानी की बहुत आवश्यकता है। किसान आसमान की और टकटकी लागाये हुए है। किसानों की मांगे है कि जिल्हा प्रशासन सुखाग्रस्त घोषीत करे नही तो किसान आंदोलन करेंगे। महाराष्ट्र समेत कही राज्यो में ऐसी स्तिथी बनी हुई है।