tebuconazole + captain uses in hindi || Shamir Fungicide Adama || a2z farming

Shamir Fungicide (Tebuconazole 6.7% + Captan 26.9 %) Sc

 

Company–

Adama  India Pvt. Ltd.

 

Active Ingredient —

Tebuconazole 6.7% + Captan 26.9% Sc

जानकारी— 

 

– Shamir मैं दो कंटेंट होने से इसके दो मॉड आफ एक्शन है |

– Tebuconazole ट्राईझोल ग्रुप का सिस्टमिक फंगीसाइड है, जो कि फसल के अंदर जाकर फंगस को मारने का काम करता है |

– Tebuconazole को ब्रॉड स्पेक्ट्रम फंगीसाइड भी कहा जाता है, क्योंकि यह एक साथ कई फंगस को मारने की क्षमता रखता है | यह फंगस की सेल वाल बनने की क्रिया को रोकता है |

– साथ में यह प्रिवेटिव क्यूरेटिव इरेडिकेटिंव भी काम करता है

– प्रिवेटिव- रोग आने से पहले काम करता है

– क्यूरेटिव- रोग आने के बाद काम करता है

– इरेडिकेटिंव- रोगों को जड़ से खत्म कर देता है

– Captan Contact फंगीसाइड है|  यह सिर्फ प्रिवेटिव और क्रिएटिव एक्शन का ही काम करता है | यह एक साथ कई फंगस  के ऊपर काम करता है

– Capton मैं फाइटोटॉनिक इफेक्ट भी है जिससे पत्तियां और भी हरी-भरी दिखाई देती है छिडकाव करने के बाद |

फसलें—-

हम इसका छिड़काव सेब, मिर्च इन सब फसलों पर कर सकते है। 

फंफूदि  नियंत्रण —–

स्कॅब, पाउडरी मिल्ड्यू, एंथ्रेक्नोज, फ्रुट रॉट, अल्टरनारीया लीफ स्पॉट, ब्लाइट, इन सब फफुंदियो को यह नियंत्रित करता है।

डोज—
– 15 लीटर पानी में 25 ml मिलाकर छिड़काव कीजिए। 
– छिड़काव करते समय साफ पानी का इस्तेमाल करें
Video—

 

Leave a comment