Hamla 550 Insecticide
Gharda Chemicals Ltd.
Active Ingredient —
Chlorpyriphos 50% + Cypermethrin 5% Ec
– हमला में एक से ज्यादा कंटेंट होने से ज्यादा मोड ऑफ एक्शन है ।
– Chlorpyriphos में तीन मोड ऑफ एक्शन है ।
1) Contact — कीटक के संपर्क में आते ही मर जाते है ।
2) Stomach — चबाने वाले कीटक होते वह खाना खाएंगे तो स्टमक पर अटैक करके उनको मार देता है ।
3) Fumigant — छिडकाव करते समय जो जहरीली गैस निकलती है उससे भी कीटक मर जाते है ।
– Cypermethrin यह सिंथेटिक पायरिथ्राइड ग्रुप का कांटेक्ट कीटनाशक है । किटको के संपर्क में आते ही किटको को मार देता है ।
– यह किटको के नर्वस सिस्टम को डॅमेज कर किटको को पैरालाइज कर देता है जिससे कीटक भूखा ही मर जाता है ।
फसलें—-
अरहर, सोयबीन, खरबूज, चना, बैंगन, प्याज, लहसून, धान, में सबसे असरकारक है।
किट नियंत्रण —–
पिन्क बोलवार्म, स्पॉटेड बोलवार्म, आफ्रीकन बोलवार्म, एफीड्स, जासीडस, थ्रीप्स, सफेद मक्खी, इन सब कीटो को यह नियंत्रित करता है।
Video —