Galileo Sensa Fungicide (Picoxystrobin 6.78% + Tricyclazole 20.33% Sc)
DuPont India Ltd.
Active Ingredient —
Picoxystrobin 6.78% + Tricyclazole 20.33% Sc
– यह एक broad-spectrum फंगीसाइड है, ब्रॉड स्पेक्ट्रम मतलब यह एक साथ कई रोगों के ऊपर काम करता है, यह एक सिस्टमिक फंगीसाइड है |
– यह रोग आने से पहले भी काम करता है और रोग आने के बाद भी काम करता है |
– इसमें ट्रांस्लामीनार एक्शन भी है, मतलब पत्तियों के ऊपर की ओर से नीचे की ओर निकलने की क्षमता होती है तो यह एक बहुत ही बढ़िया एक्शन है जिसके कारण इसके बहुत ही ज्यादा रिजल्ट दिखाई देते हैं |
– इसका छिड़काव करने के बाद जो नई पत्तियां आती है उनको भी प्रोटेक्ट करने का काम यह करता है |
– गैलीलियो सेन्सा का छिड़काव करने के बाद 2 घंटे बाद बारिश भी आती है तो आपकी फसल में गैलीलियो सेन्सा के 100% रिजल्ट आते हैं क्योंकि इसका रेन फास्टनेस 2 घंटों का है |
– गैलीलियो सेन्सा इसकी रेसिड्युअल ऑक्टिविटी 15 दिन की है |
फसलें—-
हम इसका छिड़काव धान, मिर्च इन सब फसलों पर कर सकते है।
फंफूदि नियंत्रण —––
लिप ब्लास्ट, नेक ब्लास्ट,एन्थ्राकनोज, वेट रोट, पाउडरी मिल्ड्यू, इन सब फफुंदियो को यह नियंत्रित करता है।