hexaconazole fungicide uses in hindi ( Hexaconazole 5% Sc)

Contaf Plus Fungicide (Hexaconazole 5% Sc)


Company — –

 Tata Rallis India Ltd.

Active Ingredient — 

 Hexaconazole 5% Sc

जानकारी— 

– Contaf Plus यह एक सिस्टमिक फंगीसाइड है यानी कि अंतरप्रवाही फफूंदी नाशक है |

– Hexaconazole फंगस के नए बिजानू तैयार होने से रोकता है |
– इसमें ट्रांस्लामीनार एक्शन भी है मतलब यह पत्तियों ऊपर की ओर से नीचे की ओर भी जा सकता है |
– इसमें फाइटोटॉनिक इफेक्ट है जिससे फसल तंदुरुस्त बनती है |
 – Hexaconazole फफूंद आने से पहले काम करता है और फफूंद आने के बाद भी काम करता है और फफूंद को पूरी तरह नष्ट भी करता है |
 – Hexaconazole का छिड़काव करने के बाद यह 13 दिनों तक काम करता है |

फसलें—-

हम इसका छिड़काव कपास, चाय, गेहूं, चावल, मिर्च, टमाटर, बैंगन, आम, आलू, प्याज, सोयाबीन, अंगूर, इन सब फसलों पर कर सकते है। 

फंफूदि  नियंत्रण —–– 

पाउडरी मिल्डयू, शिथ ब्लाइट, रस्ट, लिफ स्पॉट, ब्लास्ट इन सब फफुंदियो को यह नियंत्रित करता है।  

डोज—
– 15 लीटर पानी में 25 से 30 ml मिलाकर छिड़काव कीजिए। 
Video—

Leave a comment